
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली-पाली में रविवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादा-पोता घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। दादा की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के रविवार को मांडल गांव निवासी 27 वर्षीय जयपाल वैष्णव पुत्र कालूदास अपने रिश्ते के दादा छगनलाल पुत्र गेनदास के साथ मांडल से रानी जा रहा था। इस दौरान रानी के निकट तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दादा-पोता घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में जयपाल का पैर फेक्चर हो गया। उसके रिश्ते के दादा छगनलाल के सिर पर गंभीर चोट आई। दोनों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायल जयपाल रानी में मेडिकल शॉप पर काम करता है।


