
PALI SIROHI ONLINE
रानी पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल हरजीत कौर का हुआ सेवानिवृत समाहरो
नगराज वैष्णव
रानी पुलिस थाने में हैड कांस्टेबल हरजीत कौर अपनी सेवा पुरी कर ! आज सेवा निवृत हो गई ! बे दाग , कागजी कार्यवाही मे निपुर्ण ! हंसमुख स्वभाव , सेवा भावी , महिलाओ को अच्छी तरह समझना , समझौता करना , वो हमेशा याद रहेगी ! एक पुलिश वाली थी ! स्वागत समाहरो रखा गया ! रानी पुलीश थाने में ! सी आई आनन्द कुमार सांखला द्वारा साफा माला से स्वागत किया गया, हरजीत कौर तथा अपने पति देव सुरजीत सिंह एक दुसरे को माला पहनाकर स्वागत किया ! सभी पुलिस स्टाप की तरफ से वॉसी ग मशीन भेट की गई उपहार मे ! आम जन की ओर से शाल माल से स्वागत किया , पुरा परिवार रहा उपस्थित ! चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई ! डिजे साऊन्ड द्वारा पुलिश स्टाप नाश्ता गाता हरजीत कौर को घर तक विदाई दि ! सी आई साहब तथा ए एस आई ओटाराम ने विदाई समारोह मे अपने विचार रखे ! सी आई साहब ने पेडिंग पडी तबतीस जॉस को पुरा कर विदाई ली ! बाकी जीवन सुख मय बिताने की बात कही ! रानी आम लोग रहे उपस्थित ! ललीत सोनी , मोहन लाल मालवीय भगवानपुरा , प्रकाश चौधरी , थाने का पुरा स्टाप रहा मौजूद अजीत पाल , अशोक कुमार , भवानी सिह, रामपाल, पुरे स्टाप ने सुन्दरी ओढाकर बहुमान किया !


