PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी पुलिश थाने मे सी एल जी मिटिंग सम्पन्न
रानी मेन बाजार स्थित पुलिश थाने मे रानी थानेदार आनन्द सॉखला के नेतृत्व मे आगमी त्यौहारो को देखते हुए ! बैठक
आयोजित कि गई , मकर संक्रांति तथा 26 जनवरी के इस पावन पर्व को सुख शान्ति से मनाया जाए ! इस पर चर्चा हुई कैमरो के बारे मे , संदिग्ध , कोलोनियो मे गेट सुरक्षा हेतु ! संदिग्ध का फोटो खिचो आधार कार्ड देखो फिर पुलिश थाने मे भेजो ! उचित कार्यवाहि होगी इस अवसर पर शैतान सिंह राजपुरोहित वरकाना ने , गौ सेवक , पुलिस मित्र , की सेवाए लेने की बात कहि ! इस अवसर पर शैतानसिंह वरकाना, नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतिलाल वैष्णव, रेखा परिहार जवाली ,पवन मेवाडा, मोहन जागींड, किशनसिंह, प्रकाश चौधरी, प्रताप मिना, अरविन्द कुमार , प्रदीप बोस , हिरालाल वरकाना, पिन्टू सिह , सुरेन्द्र जैन , जितेन्द्र गुरा जैन ,पुलिश सिपाई रेहे मौजूद

