
PALI SIROHI ONLINE
रानी बाल वीर हनुमान विशाल18 वी भजन संध्या तथा 51 किलो का रोट तथा महाप्रसादी
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार एक शाम श्री बालवीर हनुमान के नाम ,06,08,2025 शाम राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार लेहरुदास वैष्णव एण्ड पार्टी तथा वर घोडा, सवामणी रोट एवं महाप्रसादि दिनांक 07,08,2025 गुरुवार प्रातः 9 बजे, वर घोडे के पश्चात सवामणी रोट बालाजी महाराज को अर्पणकर महाप्रसादि का आयोजन किया गया !
मुख्य अतिथि भरत राठौड चैयर मेन रानी नगर पालिका , महा प्रसादी के लाभार्थी श्री बाबा राम देव भक्त तथा भजन संध्या के लाभार्थी श्री बालाजी भक्त , हवन के लाभार्थी सोनी मांगीलाल प्रेमचंद , आयोजक जय श्री बालवीर हनुमान भक्त मण्डल रानी स्टेशन, नई कार्य कारणी !
टेन्ट के लाभार्थी श्रीमती सुखिया देवी राणराम सीरवी, पत्रीका व बैनर के लाभ र्थी कंचन देवी कान्तिलाल बच्छावत , मोमेन्टो के लाभार्थी भॅवरी बाई प्रेमराज रातडीया मेहता, फूल सजावट अमिचन्द सरेमल , चाय व्यवस्था लाभार्थी स्व मांगूसिह राजपूत, मेले मे सहयोग स्व मोनीका बाई गजराज सुन्देशा , स्व हिरीबाई कालूराम सेमलानी, मेले के डायमंड स्तम्भ प्यारी बाई पूनाराम माली मुन्डरा तथा गीतादेवी सोहनलाल माली सादडी ,
आजीवन बुंदी प्रसादि अशोक माली , लेहरु दास वैष्णव द्वारा .शानदार भजनो की प्रस्तुति हनुमान बालाजी के भजन , महादेव के भजन , माँ तु कितनी अच्छी , अर्थी के शानदार भजनो की प्रस्तुती दि चार बजे तक चले भजन महा आरती की गई बालवीर हनुमान नई कार्य कारणी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया ! मंच संचालन ओम प्रकाश महावर ब्यावर , सीदू राव गायक कलाकार गणेश वंदना !