
PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार शानी मंदिर चौक मे सुहागी न महिलाए वंश बारस मे गाय व बछड़े की पूजा करती
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित शनी चौक शनी मंदिर मे सुहागिन महिलाए गौ माता व उसके बछडे की पूजा अर्जना करती है कुमकुम से तिलक जल का छिटा सुन्दरी ओढाकर अपने बच्चे की लम्बी आयु का वरदान मांगती है , फिर सारी महिलाए , वर्थ उपवास रखती, चाकू से काटा हुआ कोई भी साग सब्जी नही खाती है, गेहूँ का उपयोग नही होता है, बाजरी, मूंग मोठ, का भोजन प्रसाद बनता है , अपने पुत्र के नाम लाडु चढाया जाता है , वह लाडु अपने पुत्र से उठवाकर उसको खाने के लिए दिया जाता है ! पुत्र उपलब्ध नही होने पर पुत्र समान किसी भी लड़के को उठाने को कहती है माताए ! उज्वना भी महिलाए करती है , दातन लेकर गाय पूजन कार्य समपन्न किया जाता है , जगह जगह सावर्जनिक स्थानो पर गाय बछडा बाधा जाता है ! उसका गोरी का सममान किया जाता है भेट दक्षिणा भी दि जाती है !
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान