
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी में आयोजित हुआ अटल जन सेवा शिविर
पाली, 10 जुलाई। गुरूवार को पंचायत समिति रानी वी.सी. हॉल में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारिगणों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दी।
उपखण्ड अधिकारी रानी आईएएस चौधरी बिरजु गोपाल ने बताया कि शिविर में रानी ब्लॉक में आमजन की समस्याओं को सुना गया व साथ ही अधिकारियों को प्राप्त परिवादों की नियमानुसार जांच कर परिवादियों को राहत प्रदान करने व समयबद्ध परिवादों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिये। शिविर में कुल 05 परिवाद प्राप्त हुए, जो पंचायतीराज, राजस्व, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक से संबंधित थे। इन प्राप्त परिवादों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित विभागों को समय पर नियमानुसार संशोधित करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये।