
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली-रानी पुलिस ने ओपरेशन संपोलिया में रानी थाने को मिली सफलता> रानी कस्बे में अफीम खरीद फरोख्त करते 2 गिरफ्तार
घटनाक्रम
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि बाली वृत में अवैध मादक पदार्थ के खरीद-फरोख्त, परिवहन, सेवन इत्यादि के रोकथाम बाबत चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, व्ताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों को सघन गश्त एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 08.07.2025 को सांय करीब 07.30 बजे जाकिर अली उ.नि. मय पुलिस बल को दौराने गश्त रानी कस्बे के बाहर रेलवे पुलिये के पास एक अज्ञात सख्स की हरकते संदिग्ध लगने पर उसको दस्तयाब कर नाम पता और छिपने का कारण आदि पूछने से यह सफलता मिली है। संदिग्ध ने अपना नाम बाबूखाँ पुत्र मुराद खॉ निवासी रानी बताया और चैक करने पर उसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया है। इस संबंध में एनडीपीएस की सक्षम धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मुलजिम बाबूखान से अनुसंधान से उसने यह अफीम मांगीलाल पुत्र लेहरूलाल बेरवा निवासी ठेकला, भीलवाड़ा से प्राप्त करना बताने पर उसे भी दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है जिससे अनुसंधान किया जा रहा है। बाबूखान को न्यायिक हिरासत में भिजवाया जा चुका है।
टीम पुलिस थाना रानी
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. जाकिर अली उप निरीक्षक, प्रभारी चौकी नाडोल, रानी
3. मांगीलाल स.उ.नि.
4. सुन्दरलाल कानि. 1403
5. सुभाष कानि. 782
6. गोगाराम कानि. 135
7. सतीश 1415
8. देवाराम कानि. 1078


