
PALI SIROHI ONLINE
रानी लॉयन्स क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2025
नगराज वैष्णव
रानी साईधाम मंदिर मे मेन बाजार सम्मान समारोह आयोजित किया, लॉयन्स क्लब रानी द्वारा इस वर्ष भारत के उजवल भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षक गणो का सम्मान समारोह आयोजित किया, लॉयन्स अध्यक्ष कवि युगराज जैन , लॉयन एन सी मेहता अध्यक्ष लॉयन आई हास्पिटल लॉयन घिसु लाल चौधरी प्रो चेयर मेन , लॉयन्स क्लब रानी , सचिव लॉयन हरिश सुराणा, संयोजक लॉयन विजय मालवीय लॉयन्स क्लब रानी ! मुख्य अतिथि लाँ यन डि जी रामकिशोर गर्ग , विशिष्ठ अतिथि लॉयन अशोक जैन, विशिष्ठ अतिथि लॉयन मनीष शर्मा की उपस्थित मे कार्य क्रम शुरू हुआ ! कार्यवाहि शुरू का आदेश हुआ , लॉयन वन्दना से सुशीला चौधरी ने वन्दना का आगाज किया ! दो मिनट का मौन विश्व शान्ती , सभी मेहमानो का साफा माला सोल मोमेन्टो देकर स्वागत किया ! लॉयन अध्यक्ष जुगराज जैन कवि का बहुमान लॉयन मेम्बरो ने किया ! क्रम बद अध्यापको तथा अध्यापिकाओ का साफा माला सोल से स्वागत किया गया ! लॉयन रमेश आर ने सम्बोधित किया , मंच संचालन शिव प्रकाश व्यास ने किया, लॉयन राणाराम चौधरी, लॉयन सुरेश अग्रवाल तथा पत्रकार बंधुओ का स्वागत किया गया ! सभी शिक्षको हाथो हाथ फ्रेम सहित तथा श्री फल देकर सम्मानित किया ! जल पान की व्यवस्था कि गई ! कोटा के लिए बाढ पिडितो के लिए सहायता की बात कि गई ! राष्ट्र गान के बाद कार्य क्रम समाप्त हुआ