
PALI SIROHI ONLINE
रानी मुख्य मंत्री वृक्षा रोपण अभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार पृथ्वी राज नवलाजी स्कुल कृषि मंडी खेल मैदान में वृक्षा रौपन को लाईव प्रसारण व वृक्षारोपन का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर रानी नगर पालिका ईयो साहब सुदर्शन जांगु तथा पूर्व चैयरमैन घिसूलाल चौधरी , पूर्व चैयर मेन रमेश आर जैन , पार्षद नर्मदा कॅवर , पार्षद मनीष मेहता , राकेश राठौड , ये प्रोग्राम रानी नगर पालिका द्वारा संचालित किया गया ! रानी जे ई एन के एम शर्मा , मनोहर सिह , तेज करण , रतनलाल बंजारा , जितेन्द्र धारू , कान्तीलाल , नरेन्द्र बुनकर , लच्छाराम मेगवाल , रताराम मेगवाल, नरेगा कार्मिक , इस अवसर पर राघव परमार ने लाईटीग , पानी की टंकी लगाने की बात कही ! इस रानी ईयो साहब सुदर्शन जांगु ने पानी टंकी, पानी मोटर लगाने की घोषणा की !