
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी के अरावली पर्वतमाला में शुक्रवार देर रात व शनिवार सुबह अच्छी बारिश हुई। रणकपुर बांध पर 27 एमएम वर्षा दर्ज की गई। इससे बांध में पानी की आवक बढ़ी।
श्रावण माह के पहले दिन उमस भरा मौसम रहा। शाम को मौसम में बदलाव आया और अरावली पर्वतमाला में मूसलाधार बारिश हुई। इससे मघाई नदी में तेज बहाव आया। शनिवार सुबह भी पर्वतमाला और नगरपालिका क्षेत्र में बारिश जारी रही।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी के अनुसार, 15 जून से 12 जुलाई तक बाली में 204 एमएम और देसूरी में 289 एमएम बारिश दर्ज की गई।
क्षेत्र के प्रमुख बांधों की स्थितिः सादड़ी बांध का जलस्तर 57.10 फीट, मिठड़ी बांध 9.20 फीट, दांतीवाड़ा बांध 9.30 फीट पर है। मुठाना बांध में 1.65 फीट, कोट बांध में 0.95 मीटर जल स्तर है।
छोटी क्षमता वाले बांधों में शिवनाथ सागर 17.80 फीट, लाटाडा बांध 25.50 फीट, राजपुरा और जुणा-मालारी बांध 8.50 फीट, सेली की नाल बांध 8.30 फीट तथा हरीओम सागर बांध 15.70 फीट पर है। सेवाड़ी, पीपला और धणी बांध में न्यूनतम जलस्तर दर्ज किया गया। काणा, घोडादाड़ा, फुटिया और केसुली बांध में कोई आवक नहीं है।