
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रामसीन थाना क्षेत्र के राज पब्लिक माध्यमिक स्कूल के संचालक के द्वारा स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की टी.सी नहीं देने परेशान परिजन बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही कर टीसी दिलाने की मांग की।
बोले- स्कूल में माहौल ठीक नहीं
छात्राओं के अभिभावक लालाराम ने ज्ञापन में बताया कि रामसीन में राज पब्लिक माध्यमिक स्कूल है। जिसमें उसके दो बेटे व एक बेटी पढ़ती है। लेकिन पिछले कुछ समय से स्कूल में माहौल सही नहीं होने के कारण अब स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हो रही हैं। जिससे बच्चों की टीसी लेनी है। जिससे लगातार करीब 1 जुलाई से टीसी मांग रहे हैं।
स्कूल संचालक पर टीसी नहीं देने का आरोप
लेकिन स्कूल संचालन वीनाराम देवासी के द्वारा काना-कानी करते हुए टीसी नहीं दी जा रही हैं। जिसकी 2 जुलाई को जालोर डीओ कार्यालय में भी किया था। जिसके बाद भी समाधान नहीं होने से जिससे हम छात्रों का एडमिशन अन्य स्कूल में नहीं करा पा रहे हैं। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही हैं। परिजनों से छात्रों को टी. सी दिलाने के साथ स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग है।
इस दौरान सोमाराम, हितेश, शाबिर खान, मोहनलाल, भलाराम, सावलाराम, जेठाराम, पबाराम व पोसाराम समेत कई लोग और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


