
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल द्वारा रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक और विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। यह तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार यह पहल रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए परिवहन व्यवस्था को और भी सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
खेड़ा ने बताया कि नौ डिब्बों के साथ संचालित की जाने वाली यह ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होकर जोधपुर, राइका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन का संचालन इस तरह से होगा –
ट्रेन संख्या 04865 (भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल)
संचालन अवधि-: 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 17
ट्रिप)
प्रस्थानः सुबह 9:10 बजे भगत की कोठी से
पहुंचनाः दोपहर 1:15 बजे रामदेवरा
वापसी यात्राः ट्रेन संख्या 04866 (रामदेवरा भगत की कोठी मेला स्पेशल)
संचालन अवधिः 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (कुल 17 ट्रिप)
प्रस्थानः दोपहर 2:00 बजे रामदेवरा से
पहुंचनाः शाम 5:45 बजे भगत की कोठी