
PALI SIROHI ONLINE
*रक्षा बंधन 9 अगस्त को*-
श्रावण शुक्ला पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व इस बार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन राखी बांध सकेंगे। इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक श्रवण नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग रहेगा।जो कि शुभ फल देने वाला योग बन रहा है। राखी बांधने हेतू प्रात:7:49 बजे से 9:27 बजे तक शुभ वेला, दोपहर12:17 बजे से 1:09 बजे तक अभिजित वेला, दोपहर 12:43 से 5:37 बजे तक क्रमश: चल-लाभ- अमृत वेला में रक्षा बंधन का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।इस वेला में भाइयों की कलाई पर बहने बाँध सकेगी राखी। श्रवण पूजन सूंण मांडने व जीमाने के लिए 9 अगस्त को भद्रा नहीं होने से पूरा दिन श्रेष्ठ है। शुभेच्छुक
पंडित सुरेश गौड़ -सुमेरपुर


