
PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में शनिवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां चारभुजा थाना इलाके के अमरतिया गांव के पास जाल वाले बालाजी के पास रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। जबकि रोडवेज सवार 5 यात्री घायल हो गए।
हादसे के सूचना के बाद चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से चारभुजा सीएचसी हॉस्पिटल भिजवाया गया। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 सवारियां थीं। जबकि पिकअप ड्राइवर अकेला था।
रोडवेज 100 फीट घसीटकर ले गई पिकअप को
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे रोडवेज बस (नंबर RJ32 PA 3476) जयपुर से उदयपुर की तरफ ओर जा रही थी। राजसमंद में गोमती चौराहे के पास रोडवेज बस ने कोल्ड ड्रिंक ले जा रही एक पिकअप (नंबर DN09U9360) को टक्कर मार दी। बस पिकअप को घसीटते हुए 100 फीट तक ले गई।
पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी। अमरतिया गांव के पास जाल वाले बालाजी मंदिर के पास पिकअप और रोडवेज बस की टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहन रोड से उतरकर गड्ढे में गिर गए। पिकअप ड्राइवर नानूराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर का शव बुरी तरह फंस गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पिचकी हुई गाड़ी से निकाला जा सका।
वहीं रोडवेज बस ड्राइवर लादूलाल रेबारी पुत्र मैसालाल निवासी सागवाड़ा (जालोर) को चारभुजा सीएचसी लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान



बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई