
PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद में रविवार देर रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर होती रही। शहर के कलालवाटी, राजनगर बस स्टैंड, माणक चौक, भंवरिया, कमलतलाई रोड, 100 फीट रोड पर पानी भर जाने से आवाजाही बाधित रही। खमनोर क्षेत्र में घरों के बाहर खड़ी कारें भी पानी के साथ बह गई। बैंक में भी पानी भर गया।
कुंभलगढ़ क्षेत्र में बारिश के बाद सुबह होने तक बाघेरी नाका बांध का गेज 1 फीट हो गया, जो धीरे- धीरे सवा 3 फीट पहुंच गया। इसका पानी अब बनास नदी में पूरे उफान पर बह रहा है। जिससे नंदसमंद बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। ऐसे में राजसमंद झील के भी लबालब होने की उम्मीद बढ़ गई है।


