PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में सेक्सटार्सन मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना इंचार्ज सुनिल शर्मा के अनुसार जिले के देवगढ क्षेत्र में राजनीतिक पृष्ठभूमि रखने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर क्राइम में गत चार सितम्बर को रिपोर्ट पेश की थी।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को एक वॉट्सऐप नंबर से विडियो कॉल आया। इसमें अश्लील अवस्था में महिला ने उसे उत्प्रेरित किया। उसके बाद वीडियो व फोटो एडिट कर पीड़ित को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी दी गई। आरोपी ने कभी पुलिस वाला बनकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, कभी यू-ट्यूबर बनकर वीडियो व फोटो यूट्यूब पर अपलोड करने के नाम पर, कभी न्यूज पेपर एडिटर बनकर न्यूज में सूचना देकर बदनाम करने के नाम पर 774980 रुपए हड़प लिये। उसके बाद भी आरोपी द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया।
इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तकनीकी सहायता से आरोपी रॉबिन (18) पुत्र हाजर खां मेव निवासी कठौल पुलिस थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार कर 4,81,500 रुपये भी जब्त किए थे। एक नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह में पेश किया गया था।
पुलिस पूछताछ में रोबिन द्वारा बताये गये अन्य साथियों की तलाश जारी थी जिनमें से एक आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा (30) पुत्र युनुस उर्फ ईनस खां मेंव निवासी कठौल पुलिस थाना पहाड़ी जिला डीग किसी प्रकरण में उप जिला कारागृह डीग में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था।
जिसके बाद पुलिस आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उप जिला कारागृह डीग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से ठगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ से देश के ओर इलाकों में भी ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।