
PALI SIROHI ONLINE
राजसमन्द। रेलमगरा कस्बे के समीपवर्ती कारोलिया में शुक्रवार देर रात पैंथर ने हमला कर व रामकथा करने आए तीन कथावाचकों को घायल कर दिया।
प्रयागराज से आए चार पंडित गांव में रामकथा के लिए रुके थे। कथा समाप्ति के बाद रात करीब 10 बजे सभी पंडित विश्राम के लिए गांव के बाहर रेलमगरा रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। रात करीब 2 बजे मंदिर परिसर के बाहर सो रहे कथावाचक वेदप्रकाश शुक्ला, जयप्रकाश दुबे और एक अन्य साथी पर पैंथर ने हमला कर दिया। तीनों के हाथ-पैर में खरोंचें आई। घटना के बाद घायलों को रात में ही रेलमगरा स्थित सीएचसी लाए। सुबह प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
मौके पर थानाधिकारी सोनाली शर्मा और अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। वन विभाग से चर्चा कर जरूरी कार्रवाई की बात कही। ग्रामीण विष्णुशंकर आमेटा, श्यामसुंदर आमेटा, अरुण आमेटा,राकेश आमेटा, शशिकांत आमेटा ने बताया कि पहले भी पैंथर के हमले हो चुके हैं। जिस इलाके में पैंथर घूमता है, वहां स्कूल और बस्ती भी है। पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग न तो पिंजरा लगा रहा है न ही कोई कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने देर शाम पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की।
कुंभलगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मोरचा में शनिवार को बंदर का शिकार करने आए पैंथर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
पैंथर खेत के पास बंदर का शिकार करते समय छलांग लगाई तो ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के फॉरेस्टर सत्येंद्रसिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और पैंथर के शव को भगत तलाई नाके पर ले गए। तीन डॉक्टरों की टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया।




