PALI SIROHI ONLINE
राजपुरोहित विधार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह 25 अक्टूबर को पुष्कर मैं..राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मैं विमलमुनि महाराज की 26वीं पुण्य तिथि बरसी के साथ हीरानंदजी महाराज स्मृति शैक्षणिक एवं प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह संत तुलसारामजी महाराज के पावन सानिध्य मैं होगा।
कार्यक्रम का आयोजन शासक सभा अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. भंवरलाल राजपुरोहित एवं कार्यकारीणी अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह निम्बोल के सानिध्य में 25 ओक्टोबर को शाम 3 बजे विमलमुनि भवन पुष्कर मैं आयोजित होगा राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मीडिया प्रभारी सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि विमलमुनि महाराज की पुण्यतिथि पर हीरानन्दजी महाराज स्मृति शैक्षणिक व प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लादुराम लिकमाजी सांथुआ बावतरा एवं गोविन्दसिंह , भूरसिंह,गणपतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह सुरायता कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित पुनायता , विकाससिंह पारलू , दुर्गसिंह राजपुरोहित चाड़वास , नारायणसिंह अगवरी , महेन्द्रसिंह खिंचन , डां अरूण राजपुरोहित सहित समाज के प्रबुद्धजनों के आतिथ्य मैं कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा महाप्रसादी के लाभार्थी लादुराम लकमाजी सांथुआ परिवार बावतरा होगें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पंचायत भवन संस्थान पुष्कर की सम्पूर्ण कार्यकारीणी के सदस्य एवं पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं*