
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-गुजरात पुलिस ने राजस्थान की लाडू राम गरासिया मंदिर चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पालनपुर एलसीबी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार 23 मार्च की रात 3 बजे दो चोरों ने डिसा से कांट जाते रास्ते पर स्थित माताजी के मंदिर में चोरी की थी। चोरों ने माताजी की मूर्तियों से चांदी के छत्तर, अन्य आभूषण, माता जी की छोटी मूर्ति, क्षेत्रपाल दादा की मूर्ति और 14 गोल्ड प्लेटेड धातु के मुकुट समेत 2 लाख रुपए से अधिक का सामान चुराया था। मामले में डीसा शहर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
8 अप्रैल की रात भाटवर गांव के गोगा जी महाराज के मंदिर में भी चोरी हुई। चोरों ने गोगा जी महाराज को चढ़ाए चांदी के छत्तर, चांदी की छोटी मूर्ति और अन्य सामान चुरा लिया था। पुलिस महानिरीक्षक सरहदी रेंज भुज चिराग कोराडिया और पुलिस अधीक्षक बनासकांठा अक्षय राज के निर्देशन में टीम गठित की। एलसीबी पुलिस, टेक्निकल टीम और अन्य टीमों ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि इन घटनाओं में राजस्थान के पिंडवाड़ा के लाडू राम की गैंग शामिल हो सकती है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ह्यूमन सोर्स के आधार पर लाडू राम गरासिया गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा। पूछताछ में चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने तेरसा राम पुत्र रूपाराम पिंडवाड़ा और पिंटा राम पुत्र रामा राम निवासी पिंडवाड़ा को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि लाडू राम गैंग के लोग गुजरात में चोरी कर रातों-रात वाहनों से राजस्थान भाग जाते थे।


