PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी (56) का शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। शुक्रवार रात सीने में दर्द व घबराहट के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी 16 जनवरी 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायधीश बने थे। सोनी के निधन की जानकारी मिलते ही जस्टिस फरजंद अली समेत कई जज व एडवोकेट हॉस्पिटल पहुंचे।
पोलो ग्राउंड स्थित आवास पर रखा पार्थिव शरीर
जस्टिस आरपी सोनी का आवास जोधपुर शहर के पोलो ग्राउंड स्थित अभीरगढ़ स्कीम में है। अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को आवास पर रखा गया है। यहां से शनिवार दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। कागा स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें कई जज, न्यायिक अधिकारी और एडवोकेट शामिल होंगे।