
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ उपखंड की ग्राम पंचायत कानुजा में हाल ही में हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया। कुछ दिन पहले जलभराव के कारण पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों जितेन्द्र रावत, राहुल रावत और खुशी रावत की मौत हो गई थी।
इस हादसे के बाद शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत पीड़ित परिवारों से मिलने उनके निवास पहुंचे। मंत्री गहलोत ने परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, परंतु इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
मंत्री गहलोत ने मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता राशि प्रदान की जाए और सभी आवश्यक कागजी कार्यवाहियों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उनके दौरे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।
गौरतलब है कि गांव में जलभराव और सुरक्षा उपायों की कमी के चलते तीनों बच्चे फिसलकर पानी में डूब गए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जलभराव वाले स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय जल्द से जल्द किए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।


