
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर के निकट पुराड़ा गांव में बुधवार रात चोरों ने वारदात की, जिन्हें एक युवक व उसकी मां देख भी लिया था। मगर आरोपियों के पास हथियार होने के कारण वे शोर नहीं मचा पाए। युक्क बसंतसिंह से चोरों के बाद इनपुट मिलने पर गांव के नरसिंह राजपुरोहित ने रात 3 बजकर 26 मिनट पर चोरी की सूचना देने के लिए 112 नंबर पर कॉल किया। कॉल 52 सेकंड तक चला, लेकिन पूरी बात सुनने के बाद भी पुलिस ने फोन काट दिया। नरसिंह का कहना था कि उसने दुबारा रात 3:35 बजे कॉल करने पर भी फोन काट दिया गया। तब तक चोरों की टोली ने गांव में 6 मकानों से सामान, बाइक व स्कूटी चुरा कर भाग चुके थे। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो चोरी को रोका जा सकता था।
सोहन ग्रामीणों का कहना सिंह व अर्जुन सिंह ने बताया कि रात को धारदार हथियार लेकर आए चोरों को देखकर ग्रामीण डर गए। ऐसे मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं का राजफाश करना चाहिए।
लगातार मंदिरों में चोरी, एक भी राज नहीं खुला, ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाहीका लगाया
आरोप पुराड़ा गांव में 2019 से लेकर अब तक मंदिरों और मकानों में चोरी की 6 वारदात हुई, लेकिन पुलिस आज तक एक भी वारदात खोल नहीं पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज कर इतिश्री कर लेती है, लेकिन सही जांच नहीं होती। 12 सितम्बर 2019 को गांव में माताजी मंदिर का ताला तोड़कर चोर चांदी का छत्र, मुकुट, नथ व चांदी के आभूषण व नगदी ले गए। 19 फरवरी, 2023 को रामदेवजी और जगदंबा माताजी मंदिर में चोरी हुई