PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लेहदरी पिकेट बैरियर के पास पुलिस की सक्रिय चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में रिजवान पुत्र मोहम्मद अफसर और सूरज कुमार सोनकर पुत्र फूलचन्द्र सोनकर शामिल हैं। इनके पास से चार देसी बम और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने तुरंत इनकी बाइक को सीज कर दिया है और अपराधियों को थाने ले जाया गया
अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास
पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी पुराना और गंभीर है। रिजवान के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वहीं, सूरज कुमार सोनकर लूट, जुआ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
नवाबगंज पुलिस की टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तारीफ करते हुए अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई को जारी रखने की बात कही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है