PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ मे जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्था की कार्यशैली से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई करने वाली टंकी पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग और संस्था के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बता दें कि सड़वा चंडिका ब्लॉक के बझान गांव में पिछले एक महीने से पाइप फटने के कारण हजारों लीटर पानी बह रहा है। इसके कारण गांव के सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।
प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार कार्यदायी संस्था और जिला अधिकारियों से टूटी हुई पाइप को ठीक करने की मांग की, लेकिन आज तक दुरुस्त नहीं कराया गया ग्रामीणों का आरोप है कि पावर मेक कंपनी के सड़वा चंडिका ब्लॉक इंचार्ज शशि भूषण ने मरम्मत के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने के बाद भी आज तक टूटी पाइप की मरम्मत नहीं करवाई।
इसी बात से नाराज होकर आज आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की टंकी पर तालाबंदी कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया, तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे।