
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | कस्बे समेत आसपास क्षेत्र में रविवार रात तेज बारिश होने से आसपास गांव के छोटे बड़े नाड़ी-तालाबों, नाले और बांधों में पानी की आवक हुईलगातार दूसरे दिन सुकड़ी नदी उफान पर बही। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पोसालिया व पंचदेवल सुकड़ी नदी पर पुलिस जाब्ता तैनातरहा। शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, पालडी एम थाने के फगलुराम विश्नोई, पोसालिया चोकी प्रभारी राजेंद्र कुमार माली समेत कांस्टेबल मौजूद रहे।


