
PALI SIROHI ONLINE
पिपलिया कलां- राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर बांसिया के मुख्य कट पर अवैध शराब की दुकान लगा दी गई है। इस दुकान के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। सड़क पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं। इससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी होती है। यह दुकान नियमों के खिलाफ रोड पर लगाई गई है। गोदाम के नाम पर दुकान खोली गई, लेकिन वहां खुलेआम शराब बेची जा रही है।
इस वजह से गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। सरपंच बाबूलाल, उपसरपंच विक्रमसिंह राठौड़, वार्ड पंच हीरालाल, मनोहरसिंह, सोहनलाल और अन्य ग्रामीणों ने आबकारी विभाग अधिकारी, सोजत विधायक शोभा चौहान और उपखंड अधिकारी रायपुर को ज्ञापन देकर शिकायत की है।


