PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मलेरा गांव में एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों की नजर पड़ने पर उसे तुरंत नीचे उतार और गंभीर हालत में सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मलेरा निवासी राजूराम (20) पुत्र सोनाराम गरासिया ने अज्ञात कारणों से अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फंदा लगा लिया। उसे देखते ही कुछ लोगों ने तुरंत फंदे से नीचे उतारा।
घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। वीरवाड़ा के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और समाजसेवी जिगर राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
पिंडवाड़ा अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। सिरोही ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।
