
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के निकट विरवाड़ा के पास वाहनों पर फिर पथराव, 12 वाहन क्षतिग्रस्त, यात्रियों वाहन चालकों में दहशत।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के विरवाड़ा के पास अज्ञात बदमाशों ने एक निजी बस सहित करीब 12 वाहनों पर देर रात पथराव कर दिया अचानक हुए पथराव से वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी इसी इलाके में वाहनों पर पथराव की वारदात हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ाई गई है और पथराव करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।
लगातार पथराव से दहशत, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।


