
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ट्रक पर चढ़ते समय 5 फीट की ऊंचाई से गिरने से ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा के पास हाईवे पर एक होटल के बाहर हुआ।
जानकारी में सामने आया है कि बाड़मेर निवासी हुसैन खान (30) साल पुत्र कुर्बान खान ट्रक लेकर सिरोही से गुजरात की तरफ जा रहा था। पिंडवाड़ा में एक होटल पर चाय पीने के लिए रुका तथा ट्रक के ऊपर बंधी हुई रस्सी को ठीक करने के लिए चढ़ा रहा था। इस दौरान अचानक पैर फिसला और वह करीब 5 फुट की ऊंचाई से सिर के बल नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत चिंता जनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस 108 के पायलट जगदीश गरासिया और मेल नर्स राजेश परमार ने उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर जांच कर रहे थे, कि इस दौरान उसे उल्टी हुई तथा लगातार हालात बिगड़ने लगी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसे भर्ती करने के साथ ही इलाज शुरू कर दिया।