
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा उपखंड के सिवेरा पंचायत के राजपुरा में गणेश पंचमी पर बहनों की ओर से तालाब पर पूजन बर समंदर हिलोन की रस्मनिभाई। पूजन में 350 बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की सुख समृद्धि की कामना की। राजपुरा में 40 साल बाद आयोजन किया। इसमें मीणा समाज के लोगों ने भाग लिया।
तालाब पूजने वाली महिलाएंपारिवारिक वेशभूषा और गहनों से सज धजकर सुबह 11 बजे घर से कलश लेकर तालाब पर पहुंची और तालाब के चारों और परिक्रमा की। जहां बारी-बारी से बहन भाइयों ने तालाब पूजन की रस्म निभाईतालाब पर समाज के अनुसार रस्सी बांधकर टेंट लगाकर तालाब पर समंदर को हिलोरा। महिलाओं ने उत्साह में झूमते हुए मंगल गीत गाकर खुशी को जाहिर की। तालाब के अंदर खड़े रहकर हाथों से पानीपिलाकर बहनों का उपवास खुलवाए बहनों को चुनरी ओढ़ाकर तालाब से बाहर निकाला और बहनों को कपड़े मिठाई जेवरात समेत अन्य सामग्री भेंट की। इस अवसर पर गांव-गांव से सगेसंबंधी आए हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली। पुलिस प्रशासन व डिस्कॉम का सहयोग रहा। रात में भजनों की प्रस्तुति गायक कलाकार हिंगोला ने एक से बढ़कर एक भजनों कि प्रस्तुति दी।