
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पिंडवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि गत 30 जनवरी 2022 को तत्कालीन सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह मय जाब्ता नाकाबंदी के दौरान आरोपी सत्यजीत के कब्जे से और कार से 107.400 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। आरोपी सुनील उर्फ कानाराम मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पर 4 हजार रुपए का इनाम भी रखा। पुलिस को मुखबिर से आरोपी से जालोर के भीनमाल में होने की जानकारी मिली। टीम ने दबिश देकर फरार आरोपी जालोर के वियोका गोलिया निवासी सुनिल कुमार उर्फ कानाराम पुत्र रूपाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।


