
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-ओवरब्रिज के पास मिले अज्ञात शव का हुआ सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार
पिंडवाड़ा/सिरोही
पिंडवाड़ा ओवरब्रिज के पास 27 अगस्त की सुबह एक अज्ञात शव मिला था। पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और आस-पास के थानों के माध्यम से जानकारी प्रसारित की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए रविवार, 31 अगस्त को नगर पालिका की सहायता से श्मशान घाट पर शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान के साथ दाह संस्कार किया गया।
इस अवसर पर पिंडवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल मोहनलाल ने बताया कि पुलिस ने शव की पहचान के हरसंभव प्रयास किए, परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद मृतक का अंतिम संस्कार पूरी गरिमा और सम्मान के साथ किया गया।


