
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा-ट्रैक्टर, इको व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत.
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल.
मौके पर चीख-पुकार मचने से फैली अफरा-तफरी.
घायलों को तुरंत पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों की टीम कर रही घायलों का उपचार.
हादसा पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा चौराहे पर हुआ.
सूचना मिलते ही पुलिस दल पहुँचा मौके पर.
पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी.

