
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिलेभर में लगातार दूसरे दिन मानसून सक्रिय रहा और बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों में सबसे ज्यादा माउंट आबू में 90 एमएम यानी करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू की वादियों के झरने वेग से बहे। लगातार हो रही बारिश का कारण मौसम वैज्ञानिक मध्य प्रदेश में बने एक लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और मानसून की टर्फ लाइन बता रहे हैं। इससे मानसून जमकर बरस रहा है। वहीं यहां सुबह से ही वादियों और सड़कों पर बादल उतर आए, जिससे विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा। दो दिनों से हो रही बारिश से जिले के अलग-अलग हिस्सों में बहने वाले बरसाती नदी-नालों में वेग से पानी बहा और बांधों और तालाबों में भी पानी की आवक जारी रही। पिंडवाड़ा तहसील के दो बांध छलके, इसमें वासा बांध पर 0.20 मीटर और वालोरिया बांध पर 0.50 मीटर की चल रही चादर चली। वहीं मंडार क्षेत्र में एक साल पहले ही बनाई गई सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई।
जिले में 306.30 एमएम बारिश : इस साल मानसून समय से पहले आया और अब जमकर बरस रहा है। जिले में अब तक होने वाली बारिश सामान्य से 66.96 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है। यानी 14 जुलाई तक जिले में 183.75 एमएम सामान्य बारिश मानी जाती है, जिस पर अब तक यहां 306.30 एमएम पानी बरस चुका है। जबकि गत साल 2024 में 14 जुलाई तक जिले में मात्र 115.64 एमएम बारिश ही हुई थी। इस बार सिरोही में बारिश जोधपुर संभाग में दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा बारिश पाली जिले में अब तक 316.93 एमएम हो चुकी है। सबसे कम बाड़मेर में 71.17 एमएम बारिश हुई है।
नोट : बारिश के आंकड़े बीते 24 घंटों के सोमवार सुबह 8 बजे तक के एमएम में मानसून को लेकर बने सिस्टम को लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। इसमें मंगलवार को जिले में ऑरेंज अलर्ट और बुधवार व गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है। जिले में कई जगह पर मेघगर्जना के साथ भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है। आगे क्या : साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण होगी बारिश : मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मानसून की टर्फ लाइन भी नॉर्मल पोजिशन से गुजर रही है। इनके कारण दो दिन तक सिरोही समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
उदयपुर नदी में बहे दो युवक,कई रास्ते बंद,बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच सहित सैकड़ो लोगों की गाड़ियां प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाली सुरक्षित
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प


