
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ सरुपगंज
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बाड़मेर क्षेत्र में कार्यरत सरकारी शिक्षक की हत्या कर शव फेकने का मामला आया सामने,
अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर शिक्षक के शव को फेंक दिया केरला पादर के पास
मृतक शिक्षक पप्पू राम गरासिया निवासी पाली जिले के भंदर पंचायत के भारला का निवासी बताया जा रहा।
बाड़मेर जिले में मृतक शिक्षक पप्पू राम गरासिया की थी ड्यूटी
डिप्टी भंवर लाल चौधरी पिंडवाड़ा थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता पहुंचा मौके पर
पुलिस मौके पर कर रही है बारीकी से जांच पड़ताल।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
पाली जिले के बाली तहसील के नाना थाना क्षेत्र के भन्दर के भारला निवासी बाड़मेर जिले में कार्यरत शिक्षक पपुराम गरासिया की हत्या की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने घटना पर दुःख जताते हुए पुलिस अधिकारियों से वारदात की पूरी जानकारी लेकर नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा को पीड़ित परिवार का सहयोग मदद करने को लेकर निर्देशित किया।
वही भन्दर सरपंच कपूराराम मेघवाल उप सरपंच मुकेश दवे ने भी बाड़मेर जिले में कार्यरत शिक्षक पपुराम गरासिया की हत्या पर दुःख जताया।



