
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल रपट पर बरसात के दौरान जमी हुई काई में सवारियों से भरा टेंपो फिसल गया। ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया और टेंपो अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में जा गिरा।
जैसे ही टेंपो पलटा, उसमें बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। टेंपो काई में फिसलता हुआ नाले में जा गिरा। सवारियों ने उतरने का प्रयास किया, लेकिन वे भी रपट पर जमी काई में फिसल गए। हालांकि, सभी यात्रियों ने एक-दूसरे को सहारा देकर किसी तरह अपनी जान बचाई और वापस रपट के ऊपर आने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामवासी और राहगीर मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर टेंपो को वापस रपट पर लाने का प्रयास किया और सफल भी हुए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन अभी तक रपट का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इसी कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय सवारी टेंपो पंच देवल से सरूपगंज की तरफ जा रहा था।