
PALI SIROHI ONLINE
युसूफ मेमन
Sirohi -डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मालायती प्रकरणों के अपराधों कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा दिनांक 21.04.2025 को कस्बा पिण्डवाडा के व्यापारी कैलाश कुमार प्रजापत को अपहरण कर लुट की वारदात का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः प्रार्थी कैलाशकुमार पुत्र स्व. भगवानलाल जाति कुम्हार निवासी भाटुन्द थाना नाणा जिला पाली हाल अजारीरोड, पिण्डवाडा जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि मैं कस्बा पिण्डवाडा में उदयपुररोड पर मैसर्स चेतन बालाजी मोबाईल के नाम से दुकान है, दुकान में मोबाईल रिपेरिंग व सेलिंग का काम करता हूं घटना आज दिनांक 21.04. 2025 को समय करीबन 5.30 बजे से 6.00 बजे के बीच में दुकान पर ही था। तीन मोटर साईकिलों पर 6-8 लोग मेरी दुकान पर आये, जिनमें एक व्यक्ति जिसको में जानता हूं नाम पिंटिया उर्फ पिंटाराम पुत्र परथाराम जाति ग्रासीया निवासी गडिया तह. पिण्डवाडा जिला सिरोही वाला अपने साथियो के साथ दुकान में प्रवेश कर मुझ प्रार्थी दुकान में बैठे हुए को पिंटिया व उसके तीन साथियो ने जबरदस्ती उठाकर दुकार के बाहर खड़ी पिंटिया कि मोटर साईकिल पर बैठाने लगे मैने विरोध किया तो पिंटिया ने पेन्ट कि जेब से चाकु निकाला व मारने कि धमकी दे बैठाया फिर भी मेरा द्वारा विरोध करने पर पिंटिया के साथियों ने बियर (शराब)) की भरी हुई बोतल मेरे सिर में मारी जिससे मेरे को चक्कर आने लगे डर के मारे जबरदस्ती बैठाकर पिंटिया मोटर साईकल पर मेरे पीछे बैठकर लेकर रवाना हुए एक मोटर साईकल आगे व एक पिछे सभी चलकर मेरा अपहरण कर जाने लगे पदमावती कॉलोनी में मोड में मैने गिराने व कुदने कि कोशिश की तो पिंटिया व मोटर साईकन चालक दोनो ने आगे उदयपुर हाईवे के पार जंगल में छोटा तालाब के पास सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे को निचे बिठाया सभी जनो ने पकडकर मारपीट की मेरे कपडे उतारकर चाकु से मारने की कोशिश कर मेरे जेब में रखे 2600 /- अक्षरे चब्बीसो रूपये रोकड निकाले मेरे मोबाईल से फोनपे से 8000/- रूपये अक्षरे आठ हजार रूपये रमेश नाम के व्यक्ति के खाते में डाले हैं। पिंटिया व उनके साथीयों ने मेरे को एक मोबाईल में विडियों बताया कि औरत के साथ छेडछाड कि हो मैने मना किया तो सभी ने लातो घुसो मुक्को से मारपीट कि फिर मेरे से जबरदस्ती छेडछाड करने की कबुल करवाया इन लोगो ने मेरो विडियो बनाया जो उनके मोबाईल में हैं मेरे से इन लोगों ने जिंदा रहने के 2.50 लाख रूपये कि मांग कर अभी देने कि कही। अभी पैसे कि व्यवस्था नहीं होने का मेरे द्वारा बताने पर इन लोगों ने कल दस बजे का समय दिया, पैसे नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी दे दी। वही जंगल में मेरे कपडे खुन से सने हुए वही पर फिकवा दिये दुसरे कपडे पहनाकर वे लोंग पुलिस के डर से भाग गये। मेरे को पिंटिया व उसके साथियो ने जबरदस्ती दुकान से उठाकर अपहरण कर मारपीट कि पैसे लुटे, फोनने से ट्रांसफर कराये 2.50 लाख रूपये मांग कि जंगल में बंधक बनाया। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- पुलिस द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये घटना को ट्रेस करने के हर संभव प्रयास किये। उक्त घटना में शरीक आरोपिगणो कि तलाश हेतु थाना स्तर पर अलग अलग टीम मामुर कर टीमो द्वारा भरसक प्रयास किये। करीब 50 सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला गया। तकनिकी टीम के सहयोग से भरसक प्रयास व आसुचना सकलन कर अभियुक्त पिण्टाराम को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तः-पिण्टु कुमार पुत्र मकनाराम जाति ग्रासिया उम्र 22 साल निवासी भोगीयाफली मौरस हाल छापीफली वरली पुलिस थानापिण्डवाडा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
भवानीसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना पिण्डवाडा
लोकश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अरविन्द कुमार कानि 508 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अरजी कानि 753 पुलिस थाना पिण्डवाडा
शान्ताराम कानि 435 पुलिस थाना पिण्डवाडा
ईश्वर ढाईवर कानि 219 पुलिस थाना पिण्डवाडा


