
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा सरुपगंज रेवदर माउंटआबू सहित आसपास में भूकंप के झटके महसूस किए गए
डर के मारे लोग घरों से निकले बाहर, 9:03 मिनट पर किए गए भूकंप के झटके महसूस, दो बार महसूस किए गए भूंकप के झटके महसूस
रेवदर | आसपास क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9:15 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। उपखंड मुख्यालय पर करीब 2 से 5 सैकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। ठाकुर मंदिर खंडेलवाल गली जोशीवास के लोग भूकंप के झटकों से दहशत में दिखे। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आकर खड़े हो गए। हालांकि झटकों की तीव्रता व इसके केंद्र का पता नहींचल पाया है। रेवदर एसडीएम राजन लोहिया ने बताया कि रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तीव्रता का अनुमान लगाना संभव नहीं है। तहसीलदार मंजू देवासी ने बताया कि रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंडार से भी झटकों से की सूचना है।
भटाना | 9.03 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। करीब 2 से 3 सेकंड तक झटके महसूस हुए।
आबूरोड, सिरोही -राजस्थान के सिरोही में शनिवार रात 9:03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। माउंट आबू, गिरवर, आकराभट्टा, मानपुर सहित कई जगहों पर झटके महसूस किए गए।।
माउंट आबू एसडीएम डॉ अंशु प्रिया ने बताया- भूकंप के झटके के बाद आपदा राहत टीम को अलर्ट पर रखा गया है। अभी किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
आबूरोड में स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अनुयायी भूपेंद्र भाई ने कहा- करीब 9 बजकर 4 मिनट हो रहे थे। अचानक पूरी बिल्डिंग हिलने लगी। हम सभी बिल्डिंग से बाहर निकले। गनीमन रही कि ये झटके कुछ सेकेंड के लिए ही थे। अभी किसी बिल्डिंग को नुकसान होने की खबर नहीं है।