
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के जनापुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। मंगलवार शाम से लापता युवक नोपाराम पुत्र मोहनलाल रावल का शव बुधवार दोपहर को एक कुएं में मिला। वह मंगलवार से घर से लापता था।
बुधवार दोपहर को पिंडवाड़ा पुलिस को जनापुर गांव के एक कुएं में शव होने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कुएं की गहराई और पानी की स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया।
सिविल डिफेंस की टीम ने कृषि कुएं पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि नोपाराम मंगलवार शाम को बिना किसी को बताए घर से चला गया था। उन्होंने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिंडवाड़ा पुलिस में दर्ज करा दी थी।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।


