
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के झांकर गांव में शनिवार दोपहर झोपड़ी में लगी में एक साल का मासूम जिंदा जल गया। बच्चे कर मां कपड़े धोने बाहर गई थी। इतने में हादसा हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। हादसे के समय झोपड़ी एक साल का मासूम अकेला था। जो आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। उसकी मां शांति पत्नी सुरेश घर से बाहर कपड़े धोने गई थी। आगजनी में झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। इसमें अनाज, गेहूं, मक्का, चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।
आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पिंडवाड़ा पुलिस और दमकल को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जलकर राख हो चुका था। बाद में सरपंच, वार्ड पंच और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौका मुआयना किया और बच्चे के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी रखवाया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं।


