
PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पंवार
पिंडवाड़ा-झाड़ोली में कॉलेज आवंटन को लेकर विवाद गहराया, जनापुर के ग्रामीणों ने किया सेवा शिविर का बहिष्कार
पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झाड़ोली गांव में कॉलेज आवंटन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जनापुर क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को आयोजित आज ग्रामीण सेवा शिविर का ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। 18 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शिविर स्थल पर घंटों से मौजूद रहे, लेकिन एक भी ग्रामीण शिविर में नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक झाड़ोली में प्रस्तावित कॉलेज का आवंटन निरस्त नहीं किया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सबसे अधिक आक्रोश पिण्डवाड़ा विधायक के खिलाफ देखने को मिला, जिनके खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार नारे लगाए।
शिविर शुरू होने के पांच घंटे बाद तक भी कोई प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से समझाइश के लिए नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोश और भी अधिक बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका क्षेत्र वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षित रहा है, ऐसे में कॉलेज का स्थानांतरण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि ग्रामीणों के विरोध को कैसे शांत किया जाए और शिक्षा जैसे मुद्दे पर क्षेत्र में संतुलन कैसे कायम रखा जाए।

