
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मालायती प्रकरणों में फरार वांछित अपराधियों के धरपकड कार्यवाही के निर्देशानुसार प्रभुदयाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा नकबजन नरेश नट को गिरफ्तार किया।
उक्त अभियुक्त मुकदमा नम्बर 05/2017 धारा 457,380,461/34 भादसं. पुलिस थाना मडली जिला बालोतरा में मुलजिम नरेश नट प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, बालोतरा द्वारा 12,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। जिस पर सुचना मिली कि उक्त आरोपी आज रोज अपनी शकुनत पर आया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को दस्तयाब किया जाकर सम्बन्धीत थाने को सुचित कर सुपर्द किया गया।
गिरफतार मुलजिमः नरेश पुत्र रामदीन नट निवासी नान्दीया पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
01. भवानीसिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
02. ऋषिकेश कुमार कानि 880 पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।


