
PALI SIROHI ONLINE
मोहमद युशूफ सरुपगंज
पिंडवाड़ा-बसंतगढ़ के जंगलों में दो दिन से लापता युवक का मिला शव विधायक डिप्टी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा
रविवार सुबह करीब 11:00 बजे पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंतगढ़ के जंगलों में 2 दिन से लापता युवक का शव मिला, सूचना पर पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया, डिप्टी भंवर लाल चौधरी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस ने मौके पर बारीकी से जात पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है मृतक था बसंतगढ़ के खाड़ी फली निवासी भीरमाराम पुत्र तेरसा राम पुलिस ने बताया कि 2 दिन से युवक लापता था मौके पर लापता युवक के चप्पल व मोबाइल मिला है पैंथर या जंगली जानवर द्वारा शिकार करने की जताई जारी आशंका
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान