
PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवडा-शहर के पास से गुजर रहे पिंडवाड़ा पालनपुर फोरलेन हाईवे पर चवरली के पास भारजा से सिरोही जा रहे नगरपालिका आबूपर्वत के एसआई पर कुछ युवकों ने हमला किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कार जब्त की है। भारजा निवासी श्याम पुत्र कालूराम जणवा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बुधवार को कार लेकर सुबह 11 बजे भारजा से सिरोही जा रहा था। चवरली पहुंचा तो पीछे से बिना नंबर की गाड़ी ने जान बूझकर जान से मारने की नियत पीछे से टक्कर मारी। पीछे से एक अन्य कार आई।
मुश्किल सेबाहर निकला तो गाड़ी से खड़ात आबूरोड निवासी सोहन सिंह पुत्र नटवर सिंह व नया सानवाड़ा निवासी राजेंद्र सिंह सहित तीन-चार लोग बाहर उतरे व सरिए लेकर उनके पैर पर मारी। पुलिस ने खड़ात आबूरोड निवासी सोहन सिंह राजपूत व नया सानवाड़ा राजेंद्र सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। साथ ही कार जब्त की। पुलिस ने 15 किमी तक गाड़ी पीछा किया। आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल में गए। पुलिस टीम ने 2 किमी तक पीछा कर उन्हें पकड़ा।


