
PALI SIROHI ONLINE
पावा गांव में जमीन के विवाद को लेकर बेटों ने अपने ही माता-पिता से मारपीट कर दी। घटना बीती रात की है। सूचना पर तखतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बाबूलाल और कमला देवी को तखतगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया।
तखतगढ़ थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश विश्नोई ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बेटों ने माता-पिता के साथ मारपीट की। दोनों माता-पिता छोटे बेटे के साथ रहते हैं। पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।


