
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
रानी दिनांक 12 Aug समय 9,30
आज युवा गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट बिजोवा, बरकाना, रानी, रानीगांव की टीम ओर
गौ सेवकों ने रानी एसडीएम की प्रेरणा से तीज के दिन रोड पर बैठी गायों को रेडियम बेल्ट पहनाए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके
गोरक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैतान सिंह ने बताया कि आज रानी में प्रताप बाजार से लेकर रानी गांव तक गायों को बेल्ट पहनाए गए जिसमें रानी से रवि बंजारा भारत गांधी रानीगांव से जय सिंह मांडल स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश घांची वह काफी गौ भक्तों ने सहयोग किया और टीम का आभार व्यक्त किया
युवा गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट बिजोवा
के दिनेश जी चौधरी ने पूरी टीम का आभार जताया और दूरभाष से बताया कि आगे भी ऐसे अभियान भी सेवा निरन्तर जारी रहेगी