PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ से बडी खबर
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव में अज्ञात चोरों का आतंक चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है।
बीती रात पावा के गुड़िया रोड पर दो बंद मकानों पर अज्ञात चोरों ने फिर बोला धावा लाखो के जेवरात व नकदी पार कर भागे
चोरों ने टीकमचंद ब्राह्मण व ललित कुमार ब्राह्मण के मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मकान मालिक ललित कुमार ब्राह्मण ने बताया कि उनके मकान से पिताजी की करीब 2 तोला सोने की माला व ₹7000 नकद चोरी हुए हैं,
जबकि टीकमचंद के मकान में अलमारी तोड़कर सामान बिखेरा लेकिन कुछ भी हाथ नही लगा
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व सती माता मंदिर सहित गांव के 7 मंदिरों में चोरी हो चुकी है, जिसको लेकर पाली एसपी को ज्ञापन दे चूके है। लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ।
ग्रामीण रात्रि गश्त को लेकर भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
सूचना पर तखतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

