
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर | पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया सोमवार को उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने अगवानी की। प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल कटारिया शाम 7:20 बजे विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। उनका उदयपुर प्रवास 18 मई तक रहेगा और विभिन्न समारोहों में शामिल होंगे। फिर 18 मई को दोपहर 3:20 बजे डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, करणसिंह शक्तावत, आकाश वागरेचा आदि शामिल थे।


