
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ के बर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोपियों से चोरी की चार बाइक बरामद की गई हैं।
बर थानाप्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मामला 5 जुलाई 2025 को सामने आया, जब मेगड़दा निवासी कपाराम मेघवाल ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी बाइक 4 जुलाई की रात को घर के सामने से चोरी हुई थी।
पुलिस ने क्षेत्र में जांच के बाद दो संदिग्धों को पकड़ा। बिराटिया कलां निवासी गौतम नायक (19) और भीमगढ़ निवासी नेनाराम नायक (20) ने पूछताछ में कई बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। नाबालिग आरोपी को पाली विशेष कोर्ट में पेश किया गया है।
शोकमौज के लिए वारदात को दिया अंजाम
थानाप्रभारी ओमप्रकाश के अनुसार दोनों आरोपियों के पास खुद की कोई बाइक नही होने से शोकमौज पूरा नही करने से बाइक चोरी की वारदात का रास्ता अपनाया। आरोपियों ने बर के अलावा रायपुर मारवाड़, सेन्दड़ा व जैतारण में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।