
PALI SIROHI ONLINE
पाली में जब एक डॉग भौंकने लगा तो नशे में युवक उसे पकड़कर उठा लिया। जिससे डॉग ने उसके चेहरे पर काट लिया। साथी मजदूर युवक को देर रात को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां भी युवक ने नाटक करना शुरू कर दिया और ट्रोमा वार्ड के बाहर बैठकर बोला कि इलाज नहीं करवाना। बड़ी मुशिक्ल से उसके साथ आए युवकों ने उसे डॉक्टर को दिखाया।
दरअसल पाली शहर के जोधपुर रोड कृषि मंडी में मजदूरी का काम करने वाला 30 रामधीन ने सोमवार रात को नशा कर रखा था और रात को कृषि मंडी क्षेत्र में टहल रहा था। यह देख उसे एक डॉग भौंकने लगा। इस पर नशे में होने के कारण रामधीन उसके पास गया और डॉग को अचानक उठा लिया। जिससे डॉग ने उसके चेहरे पर काट लिया। रामधीन के चिल्लाने की आवाज सुनकर साथी मजदूर बाहर आए और उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल सोमवार देर रात को लेकर आए। जहां नशे में होने के कारण रामधीन इलाज करवाने से इनकार करने लगा और ट्रोमा वार्ड के बाहर बैठ गया। बड़ी मुशिक्ल से उसे डॉक्टर को चेक करवाकर उसके साथी उसे घर लेकर गए।


